सहारनपुर में NRC-CAA प्रदर्शनकारियों को नोटिस की तैयारी:आई लव मोहम्मद को लेकर पुराने आंदोलनों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

सहारनपुर में आई लव मोहम्मद मामले ने पुलिस की जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। पुलिस अब सिर्फ मौजूदा केस तक सीमित नहीं है, बल्कि पुराने आंदोलनों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। छह साल पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में शामिल लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही उस समय चिह्नित किए गए लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे और बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, पिछले शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद मोहल्ला नवाबगंज निवासी बिलाल ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर दिखाए और नारे लगाए। इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। साथ ही उसके सहयोगियों की तलाश भी शुरू कर दी गई। जांच के दौरान बिलाल के मोबाइल से फलस्तीन मामले के प्रदर्शन के वीडियो भी मिले। इसी आधार पर पुलिस अब इस घटना को पुराने आंदोलनों से जोड़कर देख रही है। 2019 का आंदोलन आया रडार पर पुलिस की जांच की दिशा दिसंबर 2019 की ओर भी मुड़ गई है। उस वक्त नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में जामा मस्जिद से लेकर घंटाघर चौक तक हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। जुलूस और नारेबाजी के बीच करीब तीन घंटे तक पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी रही थी। उस समय कई प्रदर्शनकारियों को चिह्नित किया गया था। अब पुलिस उसी रिकॉर्ड को खंगाल रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी है। सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही पुलिस आई लव मोहम्मद मामले में पुलिस अब तक एक नामजद सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस केस में एक और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बिलाल के सहयोगियों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगालकर सुराग जुटाए जा रहे हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहना है कि पूर्व में हुए आंदोलन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आई लव मोहम्मद मामले में एक और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wcFtQAq