सहारनपुर में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़:बाइक से दोस्त के साथ जा रहा था, रोकने पर गोली चलाई, काउंटर फायरिंग में घायल, साथी फरार
सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। काउंटर फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है। मामला थाना नकुड़ के अंबेहटा क्षेत्र का है। एसपी देहा सागर जैन ने बताया कि थाना नकुड़ पुलिस टीम ढायकी रोड गंगोह बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम ढायकी की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और मोटरसाइकिल मोड़कर ग्राम ढायकी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश आम के बाग की तरफ मुड़ गए। आम के बाग में बाइक बेकाबू होकर गिर गई। पुलिस को पास आता देख बदमाशों ने फिर से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपा उर्फ दीपक पुत्र प्रमोद निवासी बहरमऊ, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश दीपा उर्फ दीपक एक शातिर अपराधी है, जो थाना नकुड़ का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई थानों में लूट, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XbPeRoM
Leave a Reply