सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग:गोकश परवेज को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती; एक बदमाश फरार
सहारनपुर में पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की काउंटर फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।मामला थाना बेहट क्षेत्र का है। बुधवार को अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलेभर में चल रहे अभियान के तहत थाना बेहट पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में लगातार कांबिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार, बेहट पुलिस टीम मंडोरा तिराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पिठौड़ी मंडोरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने के बाद भी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश परवेज उर्फ बिल्ला पुत्र भूरा निवासी पाज रायपुर थाना बेहट के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। घायल परवेज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा,दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार परवेज शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply