सहारनपुर में परिवार को बंधक बनाकर 12 लाख की डकैती:बदमाशों ने अलग-अलग कमरों में बंद किया, 2 घंटे की लूटपाट; गहने-रुपए ले गए

सहारनपुर में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर डकैती की। छह की संख्या में आए बदमाश करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे। 10 तोला सोना, एक किलो चांदी और 10 हजार रुपए कैश समेत करीब 12 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। सरसावा थाना क्षेत्र के झबीरण गांव के रहने वाले संजय गुप्ता चक्की और टेंट का काम करते हैं। उनके घर में रात करीब एक बजे छह बदमाश दीवार फांदकर घुस आए। सबसे पहले बदमाशों ने तमंचे के बल पर संजय गुप्ता की मां संतोष गुप्ता को बंधक बनाया। अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया मां संतोष गुप्ता ने बताया कि मेरा गला दबा दिया। इसके बाद मेरे कानों के कुंडल उतार लिए। एक ही जगह पर बिठाए रखा। इधर-उधर हिलने तक नहीं दिया। बदमाशों ने उनके संजय गुप्ता के पिता दर्शन लाल, पत्नी सोनिया और बच्चे अर्चित और कृष्णा को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और कीमती जेवर व नकदी लेकर करीब तीन बजे फरार हो गए। घटना के दौरान परिवार दहशत में रहा। किसी ने शोर तक नहीं मचाया। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस संजय गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस सुबह करीब 5 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी घर पहुंची और सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर