सहारनपुर में इंस्पेक्टर ने कूड़ा बिनने वाले का जबड़ा तोड़ा:पीड़ित बोला–खानदान को जेल में सड़ाने और फर्जी एनकाउंटर में गोली मारने की धमकी का आरोप

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के एक गरीब व्यक्ति ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी का कहना है कि वह कूड़ा बीनकर, पेड़-पत्ते और कबाड़ तोड़कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है। पीड़ित के अनुसार, 19 सितंबर को घास काटते समय पुलिस उसे पूछताछ के नाम पर थाने ले गई। आरोप है कि थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने साफ कहा कि उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है और न ही उसने चोरी जैसी कोई घटना की है, तो थाना प्रभारी ने उसे बुरी तरह पीटा। आरोप है कि मारपीट में उसका जबड़ा टूट गया और एक दांत भी टूट गया। पीड़ित का कहना है कि जब वह बेहोश होकर गिर गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे होश में लाया और खून साफ किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने आदेश दिया कि इसे शांति भंग में चालान कर दो, वरना यदि मर गया तो मामला हमारे सिर पर आ जाएगा। परिवार का आरोप है कि थाना प्रभारी ने घरवालों को भी धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो पूरे खानदान को जेल में सड़ा देंगे और फर्जी एनकाउंटर में गोली मार दी जाएगी। बाद में पीड़ित का शांति भंग में चालान कर दिया गया। जमानत पर छूटने के बाद जब वह मेडिकल कराने गया तो वहां पुलिस की चिट्ठी मांगी गई। पीड़ित का पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि पीड़ित का मेडिकल कराया जाए, थाना प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर