सहारनपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर का आरोपी गिरफ्तार:शहर में अशांति फैलाने के आरोप में हुई कार्रवाई
सहारनपुर पुलिस ने बुधवार शाम को शहर में अशांति फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने हबीबगढ़ निवासी गुफरान मलिक पुत्र सलीम को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर प्रचार के जरिए लोगों को उकसाने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के इस कृत्य से शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका थी। कार्रवाई से यह साजिश नाकाम हो गई। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर, थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसआई संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार और कांस्टेबल श्रवण कुमार की टीम ने आरोपी गुफरान मलिक को हबीबगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने कहा, “हम किसी को भी शहर में अशांति फैलाने की इजाजत नहीं देंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।” एसएसपी आशीष तिवारी ने नागरिकों से किसी भी उकसावे वाली गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी अपने कृत्य को ‘शरारत’ बताने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं पाएगा। पुलिस ने भविष्य में ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jvDQuS3
Leave a Reply