सहारनपुर में अवैध खनन करने पर दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने ट्रक सीज किया, कोर्ट में आरोपियों को किया जाएगा पेश

सहारनपुर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलकाना थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। नल्हेड़ा तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक 12-टायर ट्रक (नंबर UP 11 AT 7459) को रोका। वाहन में उपखनिज सामग्री पाई गई। जांच में सामने आया कि ट्रक बिना माइनिंग टैग, बिना रॉयल्टी और ओवरलोड था। कुछ टैग की वैधता भी समाप्त हो चुकी थी। वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया के दौरान मौके पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेहट निवासी जीशान पुत्र मौलाना खान और दिलशाद पुत्र शमशाद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएसएस और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अंकित कुमार और हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z9sfp15