सहारनपुर के मेला गुघाल में झूला गिरा:हादसे में एक ही परिवार के 4 बच्चे हुए घायल, पुलिस और ठेकेदार के बयान अलग
सहारनपुर के मेला गुघाल में रविवार की देर रात एक झूला अचानक से गिर गया। जिसमें बैठे बच्चे नीचे गिर गए। चार बच्चों को मामूली चोट आई है। हालांकि पुलिस और मेला ठेकेदार के बयान अलग–अलग है। ठेकेदार का कहना है कि झूला बंद था। लेकिन एक वीडियो सामने आई है, जिसमें झूला चलता दिख रहा है। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। रविवार की देर रात को मेला गुघाल में एक झूले गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलता झूला अचानक से नीचे गिर गया। झूले में बैठी महिलाएं और बच्चों में चींख पुकार मचने लगी। आनन-फानन में लोगों ने सभी को बाहर निकाला। हालांकि चार बच्चों के मामूली चोट लग गई। जिन्हें अस्पताल में इलाज कराकर छुट्टी कर दी गई। वहीं, मेला चेयरमैन और मेला प्रशासन इस मामले में अलग-अलग बयान दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि झूला असंतुलित होकर ढलक गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद बताया गया था कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और मेला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झूला पहले से ही खराब बेयरिंग के कारण बंद था। पब्लिक को उस पर नहीं चढ़ना चाहिए था। भीड़ के चढ़ने से झूला असंतुलित होकर सरक गया। इसी बीच अफवाह फैल गई कि झूला गिर गया है। वहीं, मेला ठेकेदार ने बताया कि झूला कई दिनों से बंद था और सुरक्षित स्थिति में खड़ा था। केवल भीड़ चढ़ने से झूला ढलका, लेकिन मौके से लगातार झूला गिरने की गलत खबर फैलाई गई। उन्होंने किसी बड़ी दुर्घटना की बात से इनकार किया। हैरानी की बात है कि मेला प्रशासन, निगम और पुलिस के अलावा ठेकेदार के अलग-अलग बयान है। लेकिन वीडियो सामने आए है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि झूला चल रहा है और उसमें लोग बैठे हैं। झूला बंद नहीं पड़ा है। ऐसे में जिम्मेदार इस घटना से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। पीर वाली गली के रहने वाले अब्दुल उर्फ सलीम ने बताया कि उनके चार बच्चे झूले की चपेट में आकर घायल हुए है। परिवार का आरोप है कि झूले को लकड़ी और गुटखे पर टिकाकर रखा गया था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। आरोप है कि इस लापरवाही के लिए मेला चेयरमैन, मेला ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के फिटनेस कर्मचारी जिम्मेदार हैं। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि झूला चलते हुए गिरा और बच्चे इसकी चपेट में आ गए। घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply