सहकारी समिति सचिवों के वेतन को लेकर सौंपा ज्ञापन:एटा में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, नियमित वेतन की मांग की
एटा में सहकारी समिति के सचिवों ने नियमित वेतन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बी पैक्स कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले एकत्रित सचिवों ने उपजिलाधिकारी अनवर राशिद फारुकी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने बताया कि उन्हें नियमित कार्य के बदले वेतन नहीं, केवल कमीशन मिलता है। इससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है। वे केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं में काम करते हैं। इनमें धान-गेहूं खरीद, किसानों को कम ब्याज पर कृषि ऋण, अनुदानित बीज और उर्वरक वितरण तथा पीडीएस का संचालन शामिल है। कर्मचारियों के नियमित वेतन की व्यवस्था नहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के ‘सहकार से समृद्धि’ के नारे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का दावा कर रहे हैं। इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। फिर भी समिति कर्मचारियों के नियमित वेतन की व्यवस्था नहीं है। सचिवों ने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां समिति कर्मचारियों को विकास योजना के तहत करोड़ों रुपये का प्रबंधकीय अनुदान मिलता है। उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से वे अपना और परिवार का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा भी हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply