सलोन-जायस मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर युवक की मौत:इलाज के दौरान गई जान, मौके पर पहुंची पुलिस; कार्रवाई शुरू

सलोन-जायस मार्ग पर बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई। यह घटना नगर पंचायत परशदेपुर क्षेत्र में भट्टे के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बिन्नवा निवासी सुरेश कुमार (38 वर्ष) पुत्र राम सजीवन के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परशदेपुर चौकी प्रभारी मोहित शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के परिवार में दुख का माहौल है और क्षेत्र में भी शोक व्याप्त है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tsrARVX