सर्राफ विजय आनंद अग्रवाल को धमकी देने वाले का VIDEO:स्कूटी से दो साथियों के साथ पहुंचा, छह मिनट के भीतर वारदात कर हुआ फरार

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल की शहर सर्राफा में दुकान है। 24 सितंबर की दोपहर वह दुकान पर थे। इसी दौरान एक शख्स वहां आया और उन्हें धमकी देकर फरार हो गया। शुक्रवार को वारदात से जुड़े दो वीडियो वायरल हो गए। वीडियो में आरोपी अपने दो साथियों के साथ दिखाई दे रहा है। वह छह मिनट वहां रुकता है और वारदात कर पैदल ही फरार हो जाता है। इसके बाद बाजार में हंगामा हो गया। स्कूटी पर सवार होकर आया आरोपी
वीडियो के अनुसार – वारदात दोपहर करीब 13 बजकर 54 मिनट की है। एक स्कूटी पर तीन युवक विजय आनंद अग्रवाल की दुकान के पास आकर रुकते हैं। लाल रंग की टीशर्ट पहने युवक स्कूटी चला रहा है। औरेंज रंग की टीशर्ट पहने व सिर पर कैप लगाए दूसरा युवक बीच में बैठा है। जबकि क्रीम रंग की शर्ट पहने तीसरा युवक सबसे पीछे बैठा है। स्कूटी से उतरकर औरेंज रंग की टीशर्ट पहने युवक विजय आनंद अग्रवाल के ठीक सामने वाली दुकान के किसी कर्मचारी से बात करता है। दो मिनट बाद चला जाता है दुकान में
औरेंज रंग की टीशर्ट वाला युवक विजय आनंद अग्रवाल की दुकान के बाहर हंगााम शुरु कर देता है लेकिन शायद दुकान में ग्राहक थे, जिस कारण वह अंदर नहीं घुस पाता। वह दो मिनट तक इधर उधर घूमता है और फिर मौका पाकर विजय आनंद अग्रवाल की दुकान में घुस जाता है। करीब दो मिनट अंदर रहने के बाद वह शख्स बाहर आता है और वहां से पैदल ही फरार हो जाता है। इस दौरान उसकी दुकान के मैनेजर से भी नोकझोंक होती दिख रही है। धमकी की सूचना पर बाजार हुआ एकत्र
विजय आनंद अग्रवाल को धमकी मिलने की सूचना पूरे बाजार में फैल जाती है। इसके बाद बाजार एकत्र हो जाता है। लेकिन पुलिस साढ़े तीन घंटे बाद पहुंचती है। पुलिस को बाजार की नाराजगी झेलनी पड़ती है। विजय आनंद अग्रवाल ने आरोपी की पहचान ईश्वरपुरी निवासी नितिन वर्मा के रूप में की, जिसे कुछ समय पहले ही एक करोड़ के सोने की चोरी में जेल भेजा गया था। हालांकि तब तक विजय आनंद यह नहीं जानते थे कि बाहर आरोपी के कुछ साथी और मौजूद थे। आरोपी समेत दो गिरफ्तार, सुरक्षा भी मिली
विजय आनंद अग्रवाल को मिली धमकी के बाद बाजार में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस से मांग की गई कि वह आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त एक्शन ली। इसके अलावा विजय आनंद को सुरक्षा मौहिया कराए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे। देर रात ही पुलिस ने आरोपी नितिन वर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन विजय आनंद को सुरक्षा भी मौहिया करा दी गई। हालांकि तीसरा आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पूरी वारदात – दोपहर 13:54 बजे स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे। – स्कूटी साइड में खड़ी कर तीनों युवक पास ही टहलने लगे। – औरेंज टीशर्ट पहनकर आया नितिन वर्मा इधर उधर टहलता दिख रहा है। – वह विजय आनंद की सामने वाली दुकान के कर्मचारी से बात करता है। – फुटेज में वह विजय आनंद की दुकान की तरफ इशारा कर बोलता दिख रहा है। – 13:55 बजे वह अपने एक साथी के साथ पास की गली में चला जाता है। – कुछ सेकेंड बाद तीसरा साथी भी उनके पास पहुंच जाता है। – 13:55 बजे तीनों गली के मोड़ पर खड़े होकर इंतजार करते दिख रहे हैं। – 13:57 बजे एक ग्राहक दुकान से बाहर आता है और नितिन वर्मा अंदर घुस जाता है। – दो मिनट वह दुकान के अंदर रहता है और फिर पैदल ही वहां से चला जाता है। – स्कूटी सवार उसका साथी पहले ही वहां से चला जाता है। – सीसीटीवी कैमरे में तीनों आरोपी जाते दिखाई दे रहे हैं। कैमरे की नजर में पूरा घटनाक्रम –

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lvQ90AP