सरकार से जो सवाल पूछेगा उसे जेल भेज दिया जाएगा:सुप्रिया श्रीनेत ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया गलत, बोलीं – ये सरकार की कायरता
लद्दाख में क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर वाराणसी पहुंची सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त की। उन्होंने कहा यह सरकार की कायरता है। जो सोनम वांगचुक कल ता सरकार के चहेते थे। आज उन्हें गिरफ्तार कर जोधपुर भेज दिया। उनपर रासुका लगा दी। ये सरकार की कायरता है। वहीं पराड़कर स्मृति भवन में कार्यक्रम कैंसिल होने पर उन्होंने कहा- ये तानाशाही नहीं कायरता और डर है। जो हमारा कार्यक्रम कैंसिल किया गया। उन्होंने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम को सरकार की चूलें हिलाने वाला बताया। सुप्रिया श्रीनेत वाराणसी में मताधिकार सम्मेलन में पहुंची थीं। पराड़कर स्मृति भवन में सम्मेलन की अनुमति न मिलने पर सुप्रिया ने महानगर कांग्रेस कार्यालय मैदागिन स्थित राजीव भवन में सम्मेलन किया और जमकर भाजपा, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला किया। अपना हक मांगने पर सोनम वांगचुक को जेल
लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा – क्लाइमेट एक्टिविस्ट, सेना के लिए टेंट बनाए। जिस तरह से कल तक भाजपा के चहेते और युवाओं के ग्लोबल आइकॉन थे। आज उनपर आप ने रासुका लगाकर जोधपुर जेल भेज दिया। हर व्यक्ति जो इस सरकार से असहमत होगा और सवाल पूछेगा। उसका यही हाल करेंगे। वो क्या गलत मांग रहे। आप ने ही सरकार बनाने के पहले कहा था कि हम आप को संविधान के 6 अनुच्छेद में लाएंगे। क्यों नहीं उन्हें लाया जा रहा है। ये तानाशाही और कायरता है। वहां कारगिल के योद्धा को भी गोली मार दी गयी। विफलता केंद्र सरकार की है और मुद्दे से भटकाया जा रहा है। चुनाव आयोग नहीं बता पाया गलत
सुप्रिया श्रीनेत ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा – राहुल गांधी पुख्ता सुबूतों के साथ इस देश के चुनाव आयोग और सरकार को और बीजीपी की मिलीभगत को बेनकाब कर दिया है। चाहे वो महादेवपुरा हो या आनंद हो या महाराष्ट्र हो। जिस तरह से दिन दहाड़े वोट चोरी की जा रही है चुनाव जीतने के लिए कहीं वोट काटकर और कहीं एड करके वोट चोरी की जा रही है। एक भी सत्तादल का व्यक्ति या चुनाव आयोग का व्यक्ति राहुल गांधी और उनके डेटा को गलत नहीं बता पाया है। ऊलजलूल बातें करना और बात है। बनारस में भी फूटेगा वोट चोरी का बम
सुप्रिया ने आगे कहा – हमने तय कर लिया है। एक व्यक्ति एक वोट का हक हमारे संविधान ने दिया है। जो हमें प्रजा नहीं नागरिक बनाता है। लोगों की जवाबदेही तय करता है और सत्ता की चाबी हमारे हाथ में देता है। जनता से उनका हक कोई भी नहीं छीन सकता। चाहे वो कितनी बड़ी तानाशाह हो। हमने यह बात जनता के सामने रख दी है। और बनारस का जहां तक सवाल है। वो बम भी एक दिन फूटेगा। हाइड्रोजन बम पर सुप्रिया ने कहा – कयास तो बहुत लगाए जा रहे हैं। बनारस ही नहीं हरियाणा भी हो सकता है क्योंकि H से हरियाणा भी होता है। हाइड्रोजन बम जब फूटेगा तो सरकार की चूलें हिल जाएंगी। बुलडोजर चलाने की मिली थी धमकी
पराड़कर स्मृति भवन में कार्यक्रम कैंसिल होने के सवाल पर सुप्रिया ने कहा – ये कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं था। ये सिविल सोसाइटी का कार्यक्रम था। थोड़ा दुःख के साथ ये बात कहनी पड़ रही है। ये पराड़कर भवन यानी आप पत्रकारों के भवन में कार्यक्रम था। लेकिन आप को भी आजादी नहीं है। प्रशासन ने जिस कायरता से इस कार्यक्रम के अप्रूवल को कैंसिल किया। यहां तक की मेरी जानकारी में ये आया है कि एक बड़े कमिश्नर ने पराड़कर भवन पर बुलडोजर तक चलाने की धमकी दी जिसके बाद यह कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया। ये तानाशाही नहीं ये कायरता और डर है। ये जानते हैं कि ये लोग रंगे हाथों वोट चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। आई लव मोहम्मद पर दिया बयान
प्रदेश में बरेली में हुए आई लव मोहम्मद बवाल और लाठीचार्ज मामले में सुप्रिया ने कहा – जो भी निरंकुश सरकार होती है उसे हर जगह गलत और उपद्रवी दिखता है। मुझे महादेव से बहुत प्यार है। आई लव महादेव और मै काशी आयी हूं तो बाबा विश्वनाथ के दर्शन जरूर करूंगी। किसी को आई लोव मोहम्मद अच्छा लगता है। समझदार सरकारें लोगों से बात करती हैं। निरंकुश, तानाशाह और डरपोक सरकारें लोगों को गिरफ्तार करती हैं। हर जगह बीजेपी खुद माहौल खराब करती हैं। ये खुले आम वोट की खरीद-फरोख्त
बिहार में मुख्यमंत्री महिला बेरोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए आ रहे हैं। इसपर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा – यह सीधे-सीधे चुनाव के पहले वोट की खरीद-फरोख्त है। सत्ता के हाथ में खुले अब रिश्वत की चाबी है। बिहार में इस योजना से निष्पक्ष चुनाव की कब्र खोदी जा रही है। लेकिन चुनाव आयोग यहां भी खामोश है। जबकि 20 साल से ये सत्ता में हैं। तब इन्होने पैसे नहीं दिया। आज अचानक से सबके खाते में 10-10 हजार रुपए कैसे आने लगे। चुनाव आयोग बिहार में मूक दर्शक बना है। मणिपुर में फीता काटने गए थे पीएम
प्रधानमंत्री मणिपुर दौरे पर सुप्रिया ने कहा – पीएम ढाई साल बाद मणिपुर गए। ढाई साल से मणिपुर जल रहा है। 60 से 70 हजार लोग विस्थापित हैं। मेरी जैसी महिलाओं के शरीर को आदमखोर भीड़ ने नोचा। अभी भी प्रधानमंत्री वहां के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने नहीं। बल्कि एक प्रोजेक्ट के प्रयोजन में फीता काटने गए थे। तीन घंटे रस्म अदायगी करके आये और आज भी वहां मणिपुर में स्थित खराब है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sypzXm6
Leave a Reply