सम्मान निधि, कृषि योजनाओं के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य:जिलाधिकारी दिव्या मित्तल बोलीं- योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचाना उद्देश्य
देवरिया में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ अब केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री (किसान पंजीकरण) पूरा कर लिया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचाना है। किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक एक विशेष पंजीकरण अभियान चला रहा है। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में किसानों का पंजीकरण निःशुल्क होगा और ऑनलाइन प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की जाएगी। पंजीकरण के लिए किसानों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें आधार कार्ड, मोबाइल फोन और अपनी खतौनी (भूमि अभिलेख) शामिल हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर किसानों का सत्यापन किया जाएगा और उनकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर कैंप में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। उन्होंने विशेष रूप से गरीब, भूमिहीन और असहाय किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि वे सरकारी योजनाओं से जुड़ सकें। डीएम ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को भी जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने गांवों के पात्र किसानों को जागरूक करें और उन्हें पंजीकरण कैंप तक पहुंचने में मदद करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई किसान इस प्रक्रिया से वंचित रह जाता है, तो उसे भविष्य में न तो किसान सम्मान निधि की किस्त मिलेगी और न ही अन्य कृषि योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B8XrtUO
Leave a Reply