सपा सांसद आदित्य यादव से शिकायत की तो स्पष्टीकरण मांगा:नर्सिंग ऑफिसर बोलीं- मैंने गलती नहीं की, वह हमारे जनप्रतिनिधि हैं
बदायूं में एक नर्सिंग ऑफिसर को सीएमएस ने कारण बताओ नोटिस दिया है। ऑफिसर ने अपनी बात सीधे सपा सांसद आदित्य यादव के सामने रख दी थी। सीएमएस के नोटिस पर सपा सांसद ने भी मंगलवार अपने एक्स हैंडल से सरकार पर तंज भी कसा था। इस मामले में दैनिक भास्कर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर से बातचीत की और पूरा मामला जाना। पूनम तोमर राजकीय मेडिकल कालेज में नर्सिंग अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि… सीएमएस सर ने मुझे नोटिस दिया है और मेरा स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बोला है कि लिख दीजिए कि मैंने गलत किया है, लेकिन मैंने कोई गलत नहीं किया है। आदित्य सर, ब्रजेश सर जनप्रतिनिधि हैं। मेरे फादर ने भी बोला है कि अपनी प्रॉब्लम्स बताना गलत नहीं है, पूरी फैमिली मेरे साथ है। स्पष्टीकरण में भी मैं यही लिखूंगी कि मेरी कोई गलती नहीं है। मैं इतने साल से भटक रही हूं मेरी किसी ने सुनवाई नहीं की तो मैंने उनसे (सांसद) कहा उनको मेरी तरफ से धन्यावाद। सबसे पहले जानते हैं कौन हैं पूनम तोमर पूनम तोमर राजकीय मेडिकल कालेज में नर्सिंग अधिकारी हैं। साल वह सात नवंबर 2022 से यहां इस पोस्ट पर तैनात हैं। मूलरूप से बागपत जिले के शिकोहपुर गांव की रहने वाली हैं। पति प्रशांत चौधरी बिजनेसमैन हैं। जबकि पिता रेलवे पुलिस के सुप्रीडेंट पद से रिटायर्ड हैं। तीन मार्च 2023 को उनको बेटा हुआ था, उसका नाम चौधरी जोरावर सिंह है। जोरावर अभी लगभग ढाई साल के हैं और उन्हीं की देखभाल के लिए पूनम ने सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) मांगी थी, जो उन्हें आज तक नहीं मिल सकी है। बेटे की बीमारी से हुई शुरुआत
दरअसल, जोरावर पिछले साल 27 अक्टूबर को बीमार हो गया। उसे काफी तेज बुखार आया और डायरिया के लक्षण भी आ गए। दिल्ली के निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। उन्हीं दिनों पूनम के पिता जी भी अचानक बीमार हो गए और उन्हें भी अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था। इन हालात में उन्होंने 42 दिन की सीसीएल मांगी थी लेकिन कालेज प्रशासन ने सीसीएल की एप्लीकेशन नामंजूर कर दी। डीएम तक पहुंचा था मामला
सीएमएस से लेकर कॉलेज प्राचार्य तक किसी भी स्तर पर राहत न मिलते देख पूनम तत्कालीन डीएम निधि श्रीवास्तव से भी मिलीं और पूरी व्यथा सुनाई। डीएम ने उन्हें आश्वास्त किया कि वो जाएं और प्राचार्य से मिलें। यह भी बता दें कि डीएम से मिलकर आई हैं, उन्हें सीसीएल मिल जाएगी। इत्तेफाक से उसी रात पूनम के पिता की हालत बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली जाना पड़ गया। सीसीएल लेने लौटीं तो नहीं मिली इस पर मेडिकल लीव लेकर पिता और बेटे की देखरेख की। लौटकर आईं तो सैलरी भी तीन महीने बाद रिलीज की गई। अब पढ़िये नर्सिंग अधिकारी की जुबानी
सर दौरे पर आए थे यहां की व्यवस्थाएं देखने। मैं ड्यूटी पर गई तो मुझे पता लगा। मैं ढाई साल से यहां मानसिक रूप से तनावग्रस्त हूं और दुखी हूं तो मुझे उम्मीद की किरण दिखाई दी। मुझे अंदर से लगा कि कोशिश तो करना चाहिए एक बार क्योंकि कोशिश में लगातार कर रही हूं। किसी कोशिश का रिजल्ट निकला नहीं है। फिर मैं उनके पास गई तो उन्होंने बहुत अच्छे से मेरी बात को सुना और रिस्पांस दिया कि मदद जरूर होगी। उन्होंने मेरी मदद की और अपना नंबर भी दिया कि कोई दिक्कत हो तो मुझे फोन करना। अगले दिन मैं ड्यूटी पर गई तो मुझे नोटिस मिला कि आपने अनुशासनहीनता की है तो आपको स्पष्टीकरण देना है। मुझे ये बात पता चली तो सर को मैंने बोला। उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने मुझे मेंटली तौर पर फुल सपोर्ट दिया। 27 अगस्त 2024 को मेरा बेटा पहली बार बीमार हुआ था। मैंने सीसीएल के लिए एप्लीकेशन दी थी, मुझे उस वक्त काफी जरूरत थी क्योंकि बेटा बहुत ज्यादा बीमार था। उसी टाइम पर मेरे फादर की भी तबीयत खराब हुई थी। ईएल मेरे पास नहीं थी। मैंने बोला इन लोगों से सीसीएल दे दीजिए तो इन लोगों ने बोला कि हम मेडिकल कालेज कैसे चलाएंगे। मेरी मम्मी नहीं है पापा ही हैं और मुझे सपोर्ट करते हैं। एक तरफ बेटा बीमार एक तरफ पापा की तबीयत खराब। ऐसे में मैं मानसिक रूप से मेंटल ट्रॉमा में थी। मुझे नहीं पता था कि कहां जाऊं और किससे कहूं। क्योंकि कोई सुनने को तैयार नहीं था। जब आदित्य सर दौरे पर आए तो मुझे उम्मीद दिखी और मैंने उनसे अपनी बात कही। इसमें क्या गलत किया है मैंने, जिसका स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। ————————– यह खबर भी पढ़ें… काशी के संत बोले- मोदी आंतरिक शत्रुओं से सावधान रहें:अरुण गोविल ने निर्जला व्रत रखा, अखिलेश-राहुल ने दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। काशी के सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा- प्रधानमंत्री का ग्रह-गोचर ठीक है, लेकिन उन्हें आंतरिक शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आगामी चुनाव में भी उनकी सफलता के योग दिखाई दे रहे हैं। मेरठ से BJP सांसद अरुण गोविल ने पत्नी के साथ निर्जला व्रत रखा है। पढ़ें पूरी खबर…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply