सपा नगराध्यक्ष पदमुक्त, RSS पथ संचलन पर पुष्पवर्षा:गजरौला के कामिल मंसूरी पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप

अमरोहा के गजरौला शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करना समाजवादी पार्टी (सपा) के नगराध्यक्ष कामिल मंसूरी को महंगा पड़ा। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह घटना 5 अक्टूबर को हुई थी, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर इकाई द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया था। गजरौला थाना चौराहे पर नगर पालिका सभासद सरताज अहमद उर्फ कलवा और सपा नगराध्यक्ष कामिल मंसूरी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की थी। यह पथ संचलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक ही समय में प्रार्थना और एक ही समय में शुरू होकर थाना चौराहे पर पहुंचा था। कामिल मंसूरी के इस कार्य की शिकायत सपा नेतृत्व से की गई। इसके बाद जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव ने लिखित निर्देश जारी करते हुए उन्हें नगराध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगराध्यक्ष द्वारा सपा में रहते हुए RSS के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करना पार्टी की गतिविधियों के विरुद्ध है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें गजरौला के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नए नगराध्यक्ष के नाम पर विचार किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J0MrFTG