सपा कार्यालय में जयप्रकाश नारायण जयंती मनाई:जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने विचार गोष्ठी की, योगदान को याद किया
समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके आदर्शों और विचारों पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने अपने जीवन में लोकतंत्र, समाजवाद और जनहित के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और बताया कि सच्चा जनसेवक वही है जो जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह जाटव, जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव, जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुलले और लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष किशन यादव सहित कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला सचिव प्रवीण कुशवाहा, देवेंद्र भदौरिया, सीताराम कश्यप, मनोज राणा बाल्मीकि, बृजेश यादव पप्पू, संतोष राजपूत, अरविंद यादव, गौरव यादव, सत्यम सिंह, कार्यालय प्रभारी जयचंद यादव, अंकुर यादव, सेक्टर प्रभारी दिनेश यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अमित कठेरिया, सपा नेत्री नम्रता सिंह दोहरे, संदेश विभाग के कैलाश नारायण गुप्ता, राजेश यादव, संतोष यादव बल्ले और राणा प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L0u8l4H
Leave a Reply