सनातन पर टिप्पणी, BJP विधायक राजेश गौतम ने किया विरोध:सुल्तानपुर में श्याम लाल निषाद के बयान पर मंच पर हुई नोकझोंक

सुलतानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां कादीपुर से भाजपा विधायक राजेश गौतम और मोस्ट कल्याण संस्था के श्याम लाल निषाद गुरूजी आमने-सामने है। श्याम लाल ने सनातन धर्म और भगवा वस्त्र को लेकर अभद्र टिप्पणी किया, जिसको लेकर विधायक स्वयं को रोक नहीं पाए और मंच पर ही इसका जमकर विरोध किया। बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है। जिले के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला थाना अंतर्गत अमरेमऊ में अशोक धम्म विजय दशमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर श्याम लाल निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “दिल्ली में एक बाबा के भेष में आश्रम चलाने वाले ने तमाम छोटी-छोटी बच्चियों का उन्होंने शोषण किया। व ही राम भद्राचार्य को लेकर उन्होंने कहा वो ख़ुद को जगतगुरू बता रहे हैं लेकिन कह रहे हैं देश के अंदर अगर आरक्षण की व्यवस्था ज्यादा दिन तक रहेगी तो गृह युद्ध हो जाएगा। इस तरह की भाषा बोलने वाले हमारे मनुवाद की व्यवस्था का पोषण करने वाले संविधान का विरोध करने वाले वो हमारे हमदर्द नहीं हो सकते। ऐसे लोगों का प्रवचन ऐसे लोगों की कथा भागवत सुनने की कोई जरुरत नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा अगर कोई साधू संत महात्मा के भेष में बाबा साहब का अपमान करता है, संविधान में हमारे आरक्षण का विरोध करता है तो ऐसे लोगों को हम सम्मान नहीं दे सकते हैं। यही पर बोलते हुए श्याम लाल पर साधू संत, सनातन व भगवा वस्त्र पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा। जिस पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम आपा खो बैठे। वे अपनी जगह से उठे और उन्होंने श्याम लाल से माइक छीनने का प्रयास किया। जिसमें दोनों के मध्य नोक झोंक हुई। यही नहीं मंच पर ही विधायक ने माइक हाथ में लेकर कहा हम सनातन का अपमान नहीं सहेंगे और ऐसी भाषा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rFetPbR