सड़क हादसे में राहगीर की मौत:हाथरस में बेरगांव के पास बाइक ने मारी टक्कर, आरोपी चालक मौके से फरार

हाथरस में हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में हाथरस-जलेसर रोड पर गांव बेरगांव के निकट एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय पैदल राहगीर अमर सिंह की मौत हो गई। बेरगांव के निकट एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना बेरगांव के बाहर उस समय हुई जब अमर सिंह पैदल जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने अमर सिंह को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा… मृतक अमर सिंह पुत्र रामचंद्र बेरगांव के निवासी थे और खेती-बाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hBNn7yD