सकलडीहा में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हटाने का विरोध:दलित संगठनों ने डीएम को दिया ज्ञापन, गोलंबर बनाकर प्रतिमा स्थापित करने की मांग
चंदौली जिले के आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डीएम चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात करके लोगों ने सकलडीहा तिराहे पर स्थापित डा. अंबेडकर की प्रतिमा को विस्थापित करने का विरोध किया। कहा कि ऐसा करने से दलित समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा हैं। लोगों ने मांग किया कि तिराहे पर गोलम्बर बनाकर डा. अंबेडकर की प्रतिमा का स्थापित कराया जाय। चेताया कि ऐसा नहीं किया गया तो दलित समाज के लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होगे। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 1995 में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन वर्तमान समय में सैदपुर से चंदौली तक सड़क के चौड़ीकरण के दौरान प्रतिमा को हटा दिया गया हैं। इससे दलित समाज के लोगों की भवनाएं आहत हुई हैं। प्रतिमा हटाने के बाद से लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया। अफसरों के द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा हैं। कहा कि शासन-प्रशासन के कार्यवाही से असंतुष्ट होने की स्थिति में आज फिर ज्ञापन देकर चेतावनी दिया गया। अगर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग प्रतिमा स्थल के पास अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शासन-प्रशासन की होगी। डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। इस दौरान सिद्धार्थ प्राणबाहू, अर्जून प्रसाद आर्या, सनी कुमार राव, शेरू निगम, डा. नंदलाल महादेवन, संघर्ष सूर्यवंशी, आकाश कुमार जाटव, अरविंद्र कुमार, चंन्द्रजीत जाटव, सूरज जाटव, बिट्टू कुमार मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply