संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस तैनात:सपा डेलिगेशन में शामिल, बरेली जाने से रोकने के लिए अलर्ट

संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सांसद बर्क को आज बरेली के लिए रवाना होना था, जहां उन्हें सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ बरेली के कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपना था। संभल के मोहल्ला दीपा सराय स्थित बर्क मंजिल पर थाना नखासा इंस्पेक्टर संजीव बालियान और रायसत्ती थानाध्यक्ष बोबिंद्र कुमार ने पुलिस व पीएसी के साथ मोर्चा संभाला है। इसके अतिरिक्त, संभल शहर के एग्जिट प्वाइंट्स पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस रात से ही सांसद के घर की निगरानी कर रही है। 4 तस्वीरें देखें… सपा प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पांडेय, मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना से सांसद इकरा हसन, संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क, रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह, सांसद नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष समीम खान सुल्तानी, विधायक एवं प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और प्रदेश सचिव शुभलेश यादव शामिल हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने एक पत्र जारी कर बताया कि 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस और पीएसी ने निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पाल के अनुसार, इस घटना में 81 लोगों को जेल भेजा गया, चार बारात घर सीज किए गए, कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया, और पुलिस द्वारा तीन लोगों का ‘हाफ एनकाउंटर’ भी किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L67mWnE