संभल में सरकारी स्कूल पर गिरी बिजली, 6 छात्र घायल:एक की हालत गंभीर, अलीगढ़ रेफर; पढ़ते हुए बच्चों पर गिरी स्कूल की छत
संभल के एक प्राथमिक विद्यालय में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सात छात्र घायल हो गए। इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। यह घटना मंगलवार को तहसील गुन्नौर के ब्लॉक जुनावई स्थित गांव विजुआ नगला में हुई। घायल छात्रों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल छात्र रजत को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य छह छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायलों में जसोदा पुत्री प्रताप, शिवा पुत्र ओमकार, गुड्डा पुत्री रोहन, लोकी पुत्र रनविजय, उत्तम पुत्र बबलू और रचित पुत्र संतोष शामिल हैं। ये सभी गढ़ बिजुआ नगला गांव के निवासी हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल छात्रों का हालचाल जाना। ग्राम प्रधान राजा राम ने बताया कि स्कूल के मास्टर साहब से सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस भी आ गई थी। उन्होंने अपनी गाड़ी से भी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। इनमें चार छात्र और दो छात्राएं शामिल थीं। पांच बच्चों का वहीं इलाज हुआ, जबकि एक बच्चे को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर किया गया। तस्वीरें देखिए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UKv7zl6
Leave a Reply