संभल में सड़क हादसे में एक दोस्त की मौत:दो घायल, ट्रिपलिंग कर बाइक से जा रहे थे, वाहन ने मारी टक्कर

संभल में एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान राहुल (25 वर्षीय) पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी गांव सिसौना, थाना ऐंचौड़ा कम्बोह, जनपद संभल के रूप में हुई है। घायलों में आकाश पुत्र राजवीर और अंगद पुत्र अमन सिंह शामिल हैं। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। यह हादसा बुधवार शाम लगभग 7 बजे जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव दारापुर के पास हुआ। तीनों दोस्त जोया की तरफ से असमोली की ओर आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली में राहुल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दो घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। मृतक राहुल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। हादसे में घायल हुए अन्य दोनों युवकों को परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hkaib5A