संभल में रुई गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान:अवैध गैस सिलेंडर मिले, एक छात्र झुलसा; पुलिस ने जांच शुरू की

संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार देर रात एक रुई गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये की रुई जलकर राख हो गई और एक छात्र झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के दौरान गोदाम से अवैध गैस सिलेंडर भी बरामद हुए, जिससे हड़कंप मच गया। गांव निवासी तौसीफ के रुई गोदाम में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। गोदाम घर और दुकान के पास बने एक बड़े हॉल में था, जहां सर्दी के मौसम के लिए लाखों रुपये की रुई का भंडारण किया गया था। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अनुमानित 3.75 लाख रुपये की रुई जलकर खाक हो गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी और पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और हयातनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि आग थोड़ी देर और बढ़ती तो वहां रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट से बड़ा हादसा हो सकता था। जांच में सामने आया है कि रुई के साथ गोदाम में 15 गैस सिलेंडर भी रखे गए थे, जिनमें 5 कमर्शियल और 10 घरेलू सिलेंडर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम भी होता था। पुलिस ने सभी सिलेंडरों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसरार ने बताया कि पोता असद पुत्र शौक़ीन झुलसा है, इलाज को लेकर आए हैं आग की घटना की वजह से झुलसा है। गैस सिलेंडर की किताब दुकान में बैठकर चला रहा था, स्कूल से आने के बाद अपने चाचा तौसीफ़ की दुकान पर आकर बैठता था। गांव के ही अल अजीज पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी है उसकी जांच की जा रहीं है। इतने सिलेंडर कहां से आए, सभी बिंदुओ पर जांच चल रहीं है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OIKxCl3