संभल में रास्ता बताने पर युवक से मारपीट:तीन हिरासत में, दो की तलाश जारी

संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र में रास्ता बताने को लेकर हुए विवाद में एक युवक से मारपीट की गई। घटना रविवार को भमाच गांव में हुई, जिसमें युवक हरवीर घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। घायल हरवीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, भमाच गांव निवासी हरवीर (25) पुत्र बालजीत सिंह रविवार को अपने गांव में खड़ा था। इसी दौरान नासरपुर गांव से पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने हरवीर से गांव के एक व्यक्ति का पता पूछा, जिस पर हरवीर ने उन्हें जानकारी दे दी। हालांकि, युवकों ने हरवीर से उस व्यक्ति का घर दिखाने का भी आग्रह किया। जब हरवीर ने इनकार किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी बढ़ने पर युवकों ने हरवीर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर युवक वहां से भागने लगे। ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया। पीड़ित हरवीर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PS73y6w