संभल में जहां हुई थी हिंसा, वहां बनी पुलिस चौकी:हिंदूपुरा खेड़ा में आयशा ने किया शुभारंभ, डीएम-एसपी ने हवन में दी आहुती

संभल में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा आयशा ने नवनिर्मित हिंदूपुरा खेड़ा पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। यह चौकी उस स्थान पर बनाई गई है, जहां पिछले साल 24 नवंबर को भीषण हिंसा भड़की थी। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र स्थित हिंदूपुरा खेड़ा में इस पुलिस चौकी का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने विधि-विधान पूर्वक हवन में आहुति दी। इसके बाद मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत छात्रा आयशा ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने तालियां बजाकर प्रशासन की पहल का स्वागत किया। आयशा द्वारा रिबन काटने पर पूरा माहौल ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले साल 24 नवंबर की हिंसा के बाद संभल शहर को सुरक्षित बनाने के लिए 39 चेक पोस्ट और चौकियां बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में इस चौकी का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब जिले में मेले, कार्यक्रम या सुरक्षा से जुड़े सभी बड़े उद्घाटन बेटियों के हाथों से ही कराए जाएंगे। आने वाले 10 दिनों में दो और पुलिस चौकियों का उद्घाटन भी बेटियों द्वारा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि विजयादशमी जैसे पावन पर्व पर इस चौकी का शुभारंभ होना विशेष महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह चौकी बनाई गई है। वह 24 नवंबर की हिंसा का केंद्र बिंदु था। जहां उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी। इसे एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण चौराहा मानते हुए यहां पुलिस चौकी स्थापित की गई है। एसपी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस चौकी के बनने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी, जिससे उपद्रवियों के हौसले पस्त होंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9mGxD3e