संभल में जश्न-ए-गौसे आजम सम्मेलन में उमड़ी भीड़:सूफ़ी संत सम्मेलन में हजारों अकीदतमंदों ने की शिरकत

संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद के पास रविवार देर रात जश्न-ए-गौसे आज़म व सूफ़ी संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। खानकाहे आलिया क़ादिरिया रिज़विया मुवाहिदी शाहिदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर भर से हजारों अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के निदेशक गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ सलाउद्दीन सैफी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खानकाह के सज्जादानशीन सैय्यद फैसल मियां ने की।कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक से हुई। इसके बाद मशहूर नातख़्वान हज़रात ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नाते पाक पेश किए, जिससे महफ़िल का माहौल रूहानी हो गया। उलेमा-ए-किराम ने अपने बयानात में हज़रत गौसे आज़म की शान, उनके करामात और इस्लाम के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि औलिया-ए-किराम का मार्ग अमन, मुहब्बत और इंसानियत का मार्ग है, जिसे अपनाकर ही समाज में शांति और भाईचारा स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में देश की सलामती, अमन-ओ-शांति और मानवीय भलाई के लिए विशेष दुआ की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों ने हाथ उठाकर दुआ में हिस्सा लिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/587SaqU