संभल में छज्जे से गिरकर पूर्व सैनिक की मौत:साली के घर के छज्जे पर चढ़ रहे थे, डाक्टर ने मृत घोषित किया

संभल में एक पूर्व सैनिक की साली के मकान के छज्जे से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना संभल जनपद के कोतवाली चंदौसी क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार तड़के करीब 4 बजे हुई। मृतक की पहचान अलीगढ़ के दांदौ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी आकाश पाल सिंह (40) के रूप में हुई है, जो सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। आकाश पाल सिंह का अपनी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह चंदौसी में अपनी साली के घर पर रह रहे थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब चार बजे आकाश पाल सिंह कहीं बाहर से लौटे थे। उन्होंने साली के मकान का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी नेमपाल सिंह के घर का दरवाजा खुलवाया और उनकी छत पर चढ़कर साली के मकान की छत पर जाने का प्रयास करने लगे। पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया पड़ोसी ने उन्हें ऐसा करने से कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माने। इसी दौरान छज्जे से उनका पैर फिसल गया और वह नीचे सड़क पर जा गिरे। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आकाश पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CrF5HNn