संभल को धर्म नगरी घोषित करने की मांग:त्योहारी सीजन में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा, बोले-सड़कें सही हों
सम्भल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को मांग पत्र सौंपा। व्यापारियों ने त्योहारी सीजन से पहले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की है। व्यापार मंडल ने शहर की रेहड़ी-ठेला व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि ठेले सिर्फ नखासा चौराहा और बरेली सराय पर ही लगाए जाएं। पहले शंकर कॉलेज से कोतवाली होकर नखासा बाजार तक एक निर्धारित व्यवस्था थी। अब ठेले अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाते हैं। ई-रिक्शा के अनियंत्रित संचालन को लेकर भी व्यापारियों ने चिंता व्यक्त की। उनकी मांग है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में इनकी आवाजाही को नियंत्रित किया जाए। साथ ही निर्धारित स्थानों पर ही इन्हें खड़ा किया जाए। व्यापार मंडल ने शहर की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत की मांग की। गृहकर में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की भी मांग रखी। सम्भल को धर्मनगरी के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। रोडवेज बस सेवा को बेहतर करने की मांग भी की गई। दिल्ली, गजरौला, अमरोहा, चंदौसी, बहजोई, गँवा, अनूपशहर और बिलारी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की। त्योहारी सीजन से पहले शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की मांग रखी। सम्भल को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग भी की। इस दौरान अनंत अग्रवाल, हरिओम गंभीर, अवधेश, जसपाल सिंह, रामकिशन, अनुज और अजय सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply