संतकबीर नगर में करंट लगने से ठेकेदार की मौत:छत पर कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
संतकबीरनगर के खलीलाबाद स्थित बिधियानी मुहल्ले में रविवार दोपहर एक ठेकेदार की हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने किराए के मकान की छत पर कपड़े फैला रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महुली थाना क्षेत्र के बैडंड़वा गांव निवासी 40 वर्षीय शंभू राय पुत्र दीनानाथ राय के रूप में हुई है। शंभू राय बिधियानी मोहल्ले में कई वर्षों से किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे और ठेकेदारी का काम करते थे। रविवार दोपहर शंभू राय गीले कपड़े फैलाने के लिए छत पर गए थे। छत के पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज के तार के संपर्क में आने से वह अचेत होकर गिर पड़े। कुछ देर तक जब वह कमरे में नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी नेहा राय छत पर पहुंचीं। उन्होंने शंभू राय को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। नेहा राय की गुहार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शंभू राय को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lK4vNfa
Leave a Reply