संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी:DM ने 5 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान की तैयारी देखी

बांदा में जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय के लिए आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े माइक्रोप्लान तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों (BDO) और नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों (EO) को नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित करने और जलभराव रोकने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले दस्तक अभियान पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इसकी कार्ययोजना 8 अक्टूबर तक हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अभियान के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। BDO और EO को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व सचिव तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड सदस्यों के सहयोग से साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पिछले वर्ष के डेंगू प्रभावित सेक्टरों की सूची उपलब्ध कराने और इस कार्य के लिए टीमें गठित करने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और कार्रवाई समय पर करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में विशेष साफ-सफाई, नाले-नालियों की सफाई, फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव पर जोर दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और EO नगर पालिका को गौशालाओं की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा सुअर पालकों को अपने बाड़ों की सफाई रखने और सुअरों को बाड़ों में बंद रखने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5MXj8aU