संघ के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन:बहराइच में स्वयंसेवकों पर हुई पुष्प वर्षा, लोगों में दिखा भारी उत्साह

बहराइच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को माधव बस्ती में पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू होकर हनुमानपुरी कॉलोनी, पानी टंकी और विकास भवन होते हुए वापस सरस्वती विद्या मंदिर पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर बस्ती के निवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे मार्ग पर स्वयंसेवकों की अनुशासित और संगठित प्रस्तुति ने लोगों को आकर्षित किया। जगह-जगह समाज के लोगों और मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पथ संचलन के मुख्य अतिथि प्रांतीय समरसता प्रमुख राजकिशोर रहे। इस कार्यक्रम में जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार, नगर प्रचारक आनंद, ओमप्रकाश सक्सेना, राम नारायण पांडे, वेद प्रकाश शुक्ला, राजेंद्र अवस्थी, जय सुखलाल, अमर सिंह, पुष्पनाथ तिवारी और आशीष सिंह सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5QjZMmK