श्रावस्ती में बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या:बीमारी से परेशान होकर टीनशेड के खंभे से लटकी, पुलिस जांच जारी

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के दूबकला गांव में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।मृतका की पहचान कांति देवी (पति मुरलीधर) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार सुबह की है, जब उनके पति मुरलीधर सोकर उठे तो उन्होंने कांति देवी को टीनशेड के लकड़ी के खंभे से फंदे पर लटका पाया।परिजनों के अनुसार, कांति देवी काफी समय से सीने में दर्द की बीमारी से जूझ रही थीं और इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। सूचना मिलने पर सोनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई की।मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OUuFzRp