श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर समय पर पूरे करें काम:DM ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा; कहा- लापरवाही मिली तो तय होगी जिम्मेदारी
गोरखपुर के DM दीपक मीणा ने शनिवार को विकास भवन सभागार में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। 25 लाख रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। जरूरत पड़े तो समय से काम पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या एवं मशीनरी बढ़ाएं।
DM ने कहा कि यदि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नजर आयी तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कुछ निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। समय से उसे पूरा करने के लिए कड़े निर्देश दिए। दिक्कत आए तो जरूर बताएं
DM ने सड़क, नाला, भवन, फ्लाईओवर, पुल, स्कूल, छात्रावास, प्रशासनिक भवन आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में कोई अड़चन आ रही हो तो उन्हें या मुख्य विकास अधिकारी को जरूर बताएं। जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनको संबंधित विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया में देरी न होने पाए।
उन्होंने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, पीडब्ल्यूडी, यूपी सिडको, आवास विकास परिषद, सीएंडडीएस, राजकीय निर्माण निगम, एएनएचआई, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wtr2kwY
Leave a Reply