शिक्षिका के भाई को बकरी चोर समझकर पीटा:कानपुर से बहन से मिलने आया था भाई, जिसे लिफ्ट दी उसी ने पीटा

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब कानपुर से अपनी शिक्षिका बहन से मिलने आए गगन नामक युवक को बकरी चोर समझकर भीड़ ने जमकर पीटा। कटरा तिराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गई है। दरअसल गगन कटरा बाजार थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जगतापुर में तैनात अपनी बहन अंजू लता से मिलने आया था। वह वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल लेकर चलाना सीख रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे बाबर नामक एक युवक मिला, जो अपनी बकरी के साथ खड़ा था। बाबर ने गगन से लिफ्ट मांगी। गगन ने बाबर को चौराहे तक लिफ्ट दे दी, लेकिन मोटरसाइकिल सीखते समय वह गाड़ी को सही जगह पर रोक नहीं पाया और आगे निकल गया। इसी बात को लेकर बाबर ने गगन को बकरी चोर समझ लिया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती मोटरसाइकिल रुकवाई और गगन की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में पीड़ित युवक गगन को चोटें आई हैं। कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बाबर को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर