शाहजहांपुर में मक्का लदे ट्रक में लगी आग:चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने दो घंटे में बुझाई
शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में मक्का भरा था, जिसे बिहार से जलालाबाद ले जाया जा रहा था। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के कांट रोड पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि चलते ट्रक के डीजल टैंक से अचानक चिंगारी निकली, जिससे टैंक में आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक जीशान अहमद ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी बीएन पटेल अपनी टीम के साथ दो पानी की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। चालक ने पुलिस को बताया कि वह बिहार से मक्का लेकर शाहजहांपुर के जलालाबाद जा रहा था। इस हादसे में ट्रक में भरा सारा मक्का और ट्रक भी जलकर राख हो गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZkMp5HV
Leave a Reply