शाहजहांपुर में निजी अस्पताल में मरीज की मौत:डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप, पिता बोले-डाक्टर ने ऑक्सीजन निकालकर फेंक दिया

शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। रोजा थाना क्षेत्र के जपनापुर गांव निवासी 20 वर्षीय मोहित वर्मा को पिछले चार दिनों से बुखार था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उसे चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोहित के पिता विजय वर्मा ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भर्ती करते समय ही डॉक्टरों ने 25,000 रुपए जमा करा लिए थे। पिता के अनुसार, इसके बाद 11,000 रुपए की दवाएं दी गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर और पैसों की मांग कर रहे थे, और दो प्लेट्स रात में ही लाने की जिद कर रहे थे। उनसे सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा सुबह भुगतान करने की बात कही, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। परिजनों का दावा है कि मोहित बातचीत कर रहा था, तभी डॉक्टर ने उसे गलत दवा और इंजेक्शन दे दिया, और उसके लगा आक्सीजन निकालकर फेंक दिया। जिससे उसकी रात करीब 12 बजे महज पांच मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। विजय वर्मा ने कहा कि मोहित की हालत ऐसी नहीं थी कि उसकी मौत हो जाती। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को मौत का कारण बताया। घटना के बाद परिवार ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। देर रात सूचना मिलने पर चौक कोतवाली इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौक कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि एक मरीज की मौत हुई है और परिजनों ने हंगामा किया था। उन्होंने बताया कि परिजनों को शांत करा दिया गया है और उनसे बातचीत जारी है। बता दें कि इससे पहले भी इसी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद काफी बवाल हुआ था। देर रात तक रोड पर जाम लगाया गया था और अस्पताल में तोड़फोड़ तक की गई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jHOKxLr