शाहजहांपुर पुलिस लाइन में कन्या भोज आयोजित:एसपी राजेश द्विवेदी ने कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया, बोले-नवरात्रि पर्व नारि शक्ति का उदाहरण

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में राम नवमी के अवसर पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार भेंट किए। यह कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं भक्तिमय माहौल के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी ने विधि-विधान से कन्याओं के चरण पखारकर उनका पूजन किया। इस अवसर पर उन्हें प्रसाद स्वरूप भोजन और विभिन्न उपहार प्रदान किए गए। अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी कन्याओं के पूजन और भोजन वितरण में सहभागिता की। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि नवरात्रि पर्व हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने मातृ शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कन्या पूजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नारी शक्ति के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक है। यह हमें महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। एसपी ने आगे कहा कि यह पर्व नारी शक्ति का भी उदाहरण है। पुलिस विभाग का भी यही संकल्प है कि समाज में शांति, सुरक्षा और भाईचारे की स्थापना हो। उनका उद्देश्य है कि हर नागरिक, विशेषकर महिलाएं और बालिकाएं, सुरक्षित और सम्मानित वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gJ8euf1