शारदा नहर में कूदीं दो किशोरी:गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, पुल पर मिला दुपट्टा और चप्पल

लखीमपुर खीरी में गुरुवार दोपहर दो किशोरियों ने शारदा सहायक नहर के पुराने पुल से छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों नहर के तेज और गहरे पानी में समा गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है। मामला पढ़ुआ थाना क्षेत्र का है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग के पास दो दुपट्टे और दो जोड़ी चप्पलें पड़ी मिलीं। जिससे यह अंदेशा हुआ कि किसी ने नहर में छलांग लगाई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरू कराई। पुलिस जांच में दोनों किशोरियों की पहचान पंछी (17) पुत्री रामस्वरूप गौतम और सोनिका (16) पुत्री रत्तीराम गौतम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों सुबह से ही घर से लापता थीं। जब नहर में कूदने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। कपड़े व चप्पलों से दोनों की पहचान की। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम द्वारा तलाश जारी है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TVM1vY4