शामली में कार-बाइक भिड़ंत: तीन युवक गंभीर:एलम बाईपास पर बुधवार देर शाम हुआ हादसा
शामली। कांधला थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एलम बाईपास मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया। कांधला थाना क्षेत्र के एलम जवारह नगर निवासी दिलशाद, मोहम्मद सुहैल और रासिद एक बाइक पर सवार होकर कांधला से एलम जा रहे थे। जैसे ही वे बाईपास मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया आसपास के लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रासिद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। स्थानीयों ने उठाई सुरक्षा की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने प्रशासन से एलम बाईपास मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uiT4Rxb
Leave a Reply