शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण:प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध, मंगेतर को अश्लील फोटो दिखाकर रिश्ता तुड़वाया
अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के ककराली गांव में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। आरोपी खलील ने न केवल युवती के अश्लील फोटो बनाए, बल्कि उसकी तय शादी भी तुड़वा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक डिडौली क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती करीब डेढ़ साल पहले अपनी रिश्तेदारी में ककराली गांव गई थी। वहीं उसकी मुलाकात खलील से हुई। खलील ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील फोटो भी बना लिए। शादी के लिए दबाव डालने पर धमकाया जब युवती ने खलील से शादी करने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगा। दो सप्ताह पहले युवती उसके घर पहुंची और शादी के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि खलील ने उसे जान से मारने की धमकी दी और धक्के देकर घर से निकाल दिया। युवती ने घर लौटकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। मंगेतर के घर दिखा दिए फोटो, टूटा रिश्ता इसके बाद युवती के पिता ने उसकी शादी दूसरे गांव के युवक से तय कर दी थी। शादी 26 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन खलील वहां पहुंच गया और मंगेतर के परिवार को युवती के अश्लील फोटो दिखा दिए। इस पर युवती का रिश्ता टूट गया। पुलिस की कार्रवाई सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि खलील के खिलाफ यौन शोषण, ब्लैकमेल और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6nFJI3Q
Leave a Reply