शराब की दुकानों पर जांच करने पहुंची आबकारी टीम:खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड पीओएस मशीन करें दर्ज, स्टॉक का रजिस्टर से किया मिलान
मुजफ्फरनगर आबकारी विभाग ने आज एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। यह अभियान उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और आबकारी आयुक्त, प्रयागराज के निर्देशों तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। अभियान के तहत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। सिटी क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार और देहात क्षेत्र के सर्किल निरीक्षकों ने अपनी टीमों के साथ विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि मदिरा की खरीद-बिक्री को पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत दर्ज किया जाए। पीओएस मशीन से हुई बिक्री का रजिस्टर से मिलान भी किया गया, ताकि किसी भी अनियमितता को रोका जा सके। निरीक्षकों ने यह भी सुनिश्चित किया कि दुकानों पर लाइसेंस की सभी शर्तों का पूर्ण अनुपालन हो।किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लेने की चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त, आबकारी टीम ने दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर स्थित ढाबों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया। ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि उनके प्रतिष्ठानों पर किसी भी स्थिति में अवैध रूप से मदिरापान या शराब की बिक्री न हो। संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री या सेवन की कोई गतिविधि पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान अवैध शराब के व्यापार और अनुचित गतिविधियों को रोकने की आबकारी विभाग की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। विभाग ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है, ताकि जनपद में शराब के व्यापार और सेवन को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IXAkWqK
Leave a Reply