वॉशिंग लाइन में पटरी से उतरी स्पेशल प्रयागराज एक्सप्रेस:शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा कोच, कालिंदी और प्रयागराज एक्सप्रेस हुई लेट

शुक्रवार दोपहर प्रयागराज जंक्शन पर बड़ा हादसा टल गया। स्पेशल प्रयागराज एक्सप्रेस को वॉशिंग लाइन पर ले जाया जा रहा था, तभी शंटिंग के दौरान उसका एक कोच पटरी से उतर गया। घटना दोपहर करीब 2:20 बजे की है। अचानक तेज आवाज के साथ बोगी का पहिया उतरते ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। मौके पर अफरातफरी मच गई और जंक्शन प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम रजनीश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। राहत की बात रही कि यह घटना वॉशिंग लाइन पर हुई, जिससे मेन लाइन पर ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। हालांकि, इस दुर्घटना के कारण वॉशिंग लाइन में खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस प्रभावित हो गई। उसे दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होना था, लेकिन कोच को पटरी पर चढ़ाने की कवायद के चलते वह शाम 6:45 बजे ही प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान कर सकी। इस देरी से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्पेशल प्रयागराज एक्सप्रेस भी हादसे की वजह से विलंबित हुई। इसे रात 9:35 बजे रवाना किया जाना था, लेकिन कोच को पटरी पर लाने में लगभग दो घंटे लग गए। इसके चलते ट्रेन को 11:35 बजे रवाना करना पड़ा। करीब दो से ढाई घंटे तक रेलवे कर्मचारी पूरी ताकत के साथ पटरी से उतरे कोच को दोबारा ट्रैक पर लाने में जुटे रहे। अंततः सफलता मिलने पर जंक्शन की गतिविधियां सामान्य हो पाईं। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sZFeNXL