वेस्ट यूपी में तीन दिन रूकेंगी राज्यपाल:कल कृषि विवी फिर 22 सितंबर को सीसीएसयू में हो दीक्षांत समारोह
पश्चिमी यूपी में तीन दिवसीय प्रवास पर आईं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार से लगातार विभिन्न विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रही हैं। सहारनपुर के शाकम्भरी विश्वविद्यालय से शुरुआत करने के बाद राज्यपाल शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचेंगी। इसके बाद वे मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 22 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) मेरठ में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। राज्यपाल पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कार्यक्रम निपटाने के बाद फिर से सीसीएसयू गेस्ट हाउस में रुकेंगी और सुबह से ही कार्यक्रमों में भाग लेंगी। दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच, छात्र नेता अक्षय बैंसला ने 22 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में विशाल धरना-प्रदर्शन की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि छात्र हितों की अनदेखी और विभिन्न मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा। चूंकि उसी दिन राज्यपाल समारोह में मौजूद रहेंगी, इसलिए धरने का असर दीक्षांत पर पड़ सकता है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी विभागों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दीक्षांत से पहले सीसीएसयू कैंपस और आसपास के इलाकों में सुरक्षा घेरे को मजबूत किया जा रहा है। अब सबकी निगाहें 22 सितंबर पर टिकी हैं कि क्या दीक्षांत समारोह निर्विघ्न संपन्न होगा या धरना-प्रदर्शन इसकी गहमागहमी बढ़ा देगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply