वृंदावन की रामलीला का चौथा दिन, VIDEO:भगवान राम ने तोड़ा धनुष, माता जानकी ने डाली वरमाला
श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में मंगलवार को राजा जनक की सभा में श्री राम द्वारा शिव धनुष के तोड़ते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। धनुष यज्ञ के बाद लक्ष्मण परशुराम संवाद का शानदार मंचन किया गया। राम लक्ष्मण पहुंचे जनकपुरी श्री रंगनाथ जी के बड़ा बगीचा में आयोजित रामलीला महोत्सव के चतुर्थ दिवस धनुष यज्ञ लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। मिथिला नरेश जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए योग्य वर की तलाश में शिव धनुष को तोड़ने की शर्त रखी थी।जिसमें मुनि विश्वामित्र के साथ श्री राम लक्ष्मण भी जनकपुरी पहुंचे थे। योद्धा नहीं हिला सके धनुष राजा जनक की सभा में लंकाधिपति रावण और राक्षसराज बाणासुर के साथ कई राज्यों के राजा उपस्थित हुए। लेकिन काफी प्रयास के बाद जब कोई भी राजा शिव धनुष को तोड़ नहीं पाए तो मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से श्री राम ने क्षण भर में शिव धनुष को तोड़ दिया। धनुष तोड़ते ही लगे जयकारे श्री राम के विशालकाय धनुष को भंग करते ही पंडाल जय जयकर से गूंज उठा। लीला को आगे बढ़ाते हुए ऋषिवर परशुराम और लक्ष्मण के बीच संवाद का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। इससे पहले संत गोविंदानंदतीर्थ,महंत लाड़ली शरण दास,संत किशोरी शरण देवाचार्य महाराज ने व्यास पीठ और श्री राम दरबार के चित्रपट का पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। यह रहे मौजूद इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह,अध्यक्ष रामविलास चतुर्वेदी,संस्थापक आलोक बंसल,भीमसेन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, बृजेश गुप्ता बंटी, योगेश द्विवेदी,आनंद शर्मा,अनिल गौतम, अलौकिक शर्मा, बंशी तिवारी, बृजेश शर्मा गली वाले,श्री भगवान शर्मा एडवोकेट,विनोद वार्ष्णेय,कालीचरण सिंह,शुभम अग्रवाल,नरसिंह वल्लभ गौतम,पुनीत वल्लभ गौतम एडवोकेट, सुनील चतुर्वेदी,आनंद गुप्ता,कैलाश सराफ, नीरज गौतम,गोविंद खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XOIkVf2
Leave a Reply