वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार का उद्घाटन:आदर्श नगर पंचायत नगर में हुआ लोकार्पण, नगर पंचायत अध्यक्ष रहे मौजूद
बस्ती के आदर्श नगर पंचायत नगर में ‘वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार’ का उद्घाटन किया गया। यह द्वार आल्हा-ऊदल की सेना के सेनापति रूपन बारी की स्मृति में बनाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को जे.पी. नगर वार्ड बारीजोत में इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राना दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रूपन बारी जैसे योद्धा इतिहास के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने साहस और पराक्रम से समाज पर प्रभाव डाला। उन्होंने बताया कि यह द्वार नई पीढ़ी को पूर्वजों की वीरता से परिचित कराएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में विकास और क्षेत्र के नायकों का सम्मान दोनों हो रहे हैं। यह द्वार क्षेत्र के नायकों को सम्मान देने की दिशा में एक कदम है। रूपन बारी को आल्हा-ऊदल के समकालीन और राजा परमाल के दरबार के एक योद्धा के रूप में जाना जाता है। उन्हें उनकी वीरता और साहस के लिए याद किया जाता है। उद्घाटन समारोह में सभासद संदीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजय सोनकर, गुड्डू श्रीवास्तव, राहुल रावत, अनिल श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, परमात्मा रावत, राजेन्द्र प्रसाद, हरीलाल, दयाराम, अंगद, रामजीत, जितेन्द्र रावत, प्रदीप रावत, जगदम्बा, संजय, पंकज, गुडिया, मीना और राना देवी सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nCw3dlv
Leave a Reply