विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र जांच के लिए किया जागरूक:IMA कानपुर ने वॉकथॉन के माध्यम स्वस्थ्य आंखों का दिया संदेश

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा ने कानपुर ऑप्थाल्मिक सोसाइटी के सहयोग से “विश्व दृष्टि दिवस” के अवसर पर गुरुवार को एक जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम थी ‘अपनी आंखों से प्यार’ के तहत यह कार्यक्रम आमजन को नेत्र सुरक्षा और नियमित नेत्र जांच के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। IMA भवन से हुए वॉकथॉन का शुभारंभ वॉकथॉन का शुभारंभ सुबह 7:45 बजे IMA भवन, परेड से हुआ। यह रैली बड़ा चौराहा तक गई और पुनः आईएमए भवन पर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नेत्र रोग विशेषज्ञों, मेडिकल विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों को रैली के माध्यम से दिया संदेश कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की व्यवस्था की गई। वॉकथॉन के माध्यम से IMA एवं KOS ने यह संदेश दिया कि “अपनी आंखों का ध्यान रखें, क्योंकि दृष्टि ही जीवन का प्रकाश है।” ये लोग रहे मौजूद इस आयोजन में IMA की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, वित्त सचिव डॉ. दीपक श्रीवास्तव, 2025-26 के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, सचिव डॉ. शालिनी मोहन, वित्त सचिव डॉ. विशाल सिंह, KOS के अध्यक्ष डॉ. संगीता शुक्ला, सचिव डॉ. आकाश सिन्हा, वित्त सचिव डॉ. अपर्णा महेन्द्रु समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R2UtwzB