विन्ध्य महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरी प्रतिभा की छटा:देवी गीत, भजन और लोकगीतों से गूंजा विन्ध्याचल धाम, छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां
विंध्याचल धाम में नौ दिवसीय विंध्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। विधायक छानबे रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता समिति जगदीश सिंह पटेल और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। अमरनाथ शुक्ला, सूफिया बेगम, बद्री कवि और पतलू यादव ने देवी गीत और भजन प्रस्तुत किए। संस्कृति विभाग के शिवलाल गुप्ता ने देवी गीत की प्रस्तुति दी। रामनारायण यादव, सुरेश मौर्या, देवी प्रसाद और विनय मधुकर ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भदोही के रमेश भंवरा लोकगीत समूह, श्रीराम यादव और लक्ष्मी रागिनी के लोकगीत और भजनों को दर्शकों ने सराहा। शिव इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कजरी देवी गीत पर नृत्य-नाट्य प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विंध्याचल की छात्राओं ने लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने खड़े होकर इस प्रस्तुति की सराहना की। विधायक छानबे रिंकी कोल और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संजय श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply