विदेशों की यात्रा करने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई:BSA बोले-शिक्षक पर होगी विभागीय कार्रवाई, इनके खिलाफ मिले मुख्ता साक्ष्य

विदेशों की सैर और अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी के सेमिनारों में सक्रिय भागीदारी रखने वाले बिधनू ब्लाक के एक शिक्षक को भारी पड़ सकता हैं। बिधनू स्थित संपर्क द्वितीय परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार कुशवाहा पर बीएसए ने अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। माना जा रहा है अब उनकी मुश्किलें और बड़ जाएंगी। विभाग की अनुमति लिए बिना जाते थे विदेश बताते हैं कि वर्ष 2002 से 2025 तक शिक्षण कार्य के दौरान ही अरविंद कुमार कुशवाहा ने विभागीय अनुमति लिए बिना ही कई बार विदेश यात्राएं की और एक अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस संबंध में शिकायत लखनऊ हाईकोर्ट की एक अधिवक्ता ने पूरे साक्ष्यों के साथ पहले मुख्यमंत्री से की इसके बाद कानपुर के बीएसए सुरजीत कुमार से की थी। बीएसए ने कराई जांच बीएसए सुरजीत सिंह के निर्देश पर बीईओ भरत लाल वर्मा ने पूरे मामले की जांच की। जांच में सहायक अध्यापक पर लगे आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद बीएसए ने गुरुवार को कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेज दी। बीएसए सुरजीत सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य सहित अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षक अपनी सफाई में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए, तो उनके खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FWzDYtL