विजयादशमी पर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात:जिले में कुल 32 स्थानों पर होगा रावण दहन, रूट डायवर्जन शाम पांच बजे से लागू होगा
जिले में विजय दशमी पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। कुल 32 स्थान हैं, जहां रावण दहन होगा। ऐसे में इन स्थानों को लेकर मजबूत सुरक्षा खाका तैयार किया गया है। पुलिस के अलावा पीएसी व आरएएफ को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मूवमेंट करता रहेगा। ज्यादा से ज्यादा जगहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कराया जा रहा है। अब एक नजर पूरी व्यवस्था पर
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि अमूमन हर वर्ष निर्धारित स्थानों पर ही रावण दहन व मेलों का आयोजन होता है। इसको लेकर पुलिस के पास पहले से प्लान है। थोड़े बहुत बदलाव कर उसी के अनुसार व्यवस्था तैयार की जाती है। इस बार कुछ नये बिंदु भी सुरक्षा के दृष्टिगत शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं। इसको लेकर आयोजन समितियों से बात हो चुकी है। इसके अलावा भीड़ मैनेजमेंट पर भी चर्चा की गई है। कोशिश यही की गई है कि लोगों को आने जाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो। भीड़ को रोकने के लिए कुछ जगह बैरीगेटिंग की गई है। यह नजर मेलों में लगी फोर्स पर
चार एएसपी, आठ डिप्टी एसपी, 40 इंस्पेक्टर, 240 सब इंस्पेक्टर, 125 से ज्याद हेड कांस्टेबल, 500 कांस्टेबल के अलावा लगभग 500 ही पीआरडी व होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं। इनके अलावा दो कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी भी उपलब्ध है। उसको भी संवेदनशील स्थानों पर रखा जाएगा। महिला पुलिस को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एलआईयू भी रामलीला पंडालों में सक्रिय रहेगी। फाइनल तैयारियों को परखा गया
एडीजी के निर्देश के बाद बुधवार को एसएसपी डा. विपिन ताडा भी दलबल के साथ रामलीला पंडालों के भ्रमण पर निकल गए। उन्होंने अपने साथ फायर डिपार्टमेंट की एक टीम के अलावा ट्रैफिक की टीम को भी साथ रखा। फायर की टीम ने फायर सेफ्टी से जुड़ी तमाम तैयारियों को देखा। जहां खामियां मिलीं, वहां आयोजन समिति को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह ट्रैफिक पर भी चर्चा की गई। प्रभारी ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने एसएसपी को प्रमुख रामलीला स्थानों के बाहर की तैयारियों से अवगत कराया। बम निरोधक दस्ते के साथ चला अभियान
जिले में बुधवार को बम निरोधक दस्ता सक्रिय रहा। एलआईयू का प्रभार संभाल रहे सीओ अभिषेक पटेल के निर्देशन में एलआईयू की टीमों ने बम निरोधक दस्ते को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। रामलीला शुरु होने से पहले गुरुवार को भी हर पंडाल को खंगाला जाएगा। इस दौरान एंटी सबोटाज टीम भी साथ रहेगी। दिल्ली रोड रामलीला मैदान, भैंसाली राम लीला मैदान, जिमखाना मैदान के अलावा सूरजकुंड रामलीला, कसेरूखेड़ा रामलीला, कंकरखेड़ा रामलीला समेत करीब 32 को सुरक्षा के मजबूत घेरे में रखा जाएगा। शहर के लिए यह बनाया गया प्लान
1.दिल्ली रोड रामलीला मैदान में मेले के कारण बागपत तिराहा फुटबॉल चौक से शॉप्रिक्स मॉल के बीच हल्के व भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
2.सूरजकुण्ड पार्क में दशहरा मेला रहेगा, जिस कारण गांधी आश्रम से सूरजकुंड, सीताराम पुलिया तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
3. भैसाली मैदान में भी दशहरा मेला व रावण दहन होगा। इसलिए जलीकोठी, महताब तिराहा, सदर बाजार थाने की तरफ से वाहन भैसाली मैदान की ओर नहीं जाएंगे।
4. गुरू तेग बहादुर स्कूल से भैसाली मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
5. शहर के भीतर से नो एंट्री के बाद गुजरने वाले वाहन विजयदशमी पर रात एक बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DeuPpoY
Leave a Reply