विकसित यूपी के लिए खूब सुझाव दे रहे गोरखपुरवासी:प्रदेश में छठां स्थान; 81 हजार से अधिक लोग क्यूआर कोड का कर चुके हैं प्रयोग
उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आम नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं। क्यूआर कोड के जरिए सुझाव देना है। इसमें गोरखपुरवासी काफी आगे हैं। सुझाव के मामले में प्रदेश में इस जिले का छठां स्थान है। 81 हजार 750 लोग अपने सुझाव दर्ज कर चुके हैं। यह सिलसिला अभी जारी है।
5 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर जिले में नागरिकों ने सुझाव देने में खूब रुचि दिखाई है। इनमें भी गांव के लोगों की संख्या अधिक है। गांवों से 66 हजार 525 लोग तो शहरी क्षेत्र से 15 हजार 225 लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। टॉप 5 में आने का लक्ष्य मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया कि गोरखपुर के लोगों ने बढ़चढ़कर सुझाव दिए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तीकरण, कृषि, बुनयादी ढांचा और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषेयों पर महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं। उन्होंने कहा कि जिला टॉप 10 में शामिल हुआ है। प्रयास रहेगा कि जल्द ही हम टॉप 5 में शामिल हो सकें।
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि अभी तक सुझाव नहीं दे पाए हैं तो क्यूआर कोड स्कैन कर अपना सुझाव जरूर दें। इससे गोरखपुर का विकास मॉडल मजबूत होगा। सीडीओ ने कहा कि टॉप 10 में शामिल होना यहां के लोगों की जागरूकता और विकास के प्रति उनकी सकारात्मक सोच का परिणाम है। सुझाव देने वालों में युवा सबसे आगे सुझाव देने वालों में 30 साल तक के युवा सबसे आगे हैं। गोरखपुर में 49 हजार 875 युवाओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। 31 से 60 साल तक की उम्र के लोगों की बात करें तो जिले में 28 हजार 125 और 60 साल के ऊपर के लोगों के 3750 सुझाव आए हैं। प्रदेश में अभी संभल जिला सुझाव देने वाले जिलों में सबसे आगे है। यहां 1 लाख 58 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसी तरह जौनपुर दूसरे, सोनभद्र तीसरे स्थान पर है। गोरखपुर मंडल का महराजगंज जिला चौथे स्थान पर है। यहां 1 लाख 1 हजार 826 सुझाव आए हैं। पांचवें स्थान पर बिजनौर, छठवें स्थान पर गोरखपुर, सातवें पर हरदोई, आठवें पर बाराबंकी और नौवें पर राजधानी लखनऊ है। कन्नौज के लोग सुझाव देने में 10वें स्थान पर हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uRoVvUd
Leave a Reply